ऊधमसिंह नगर
डाक पार्सल की गाड़ी में हो रही थी शराब की तस्करी,ऐसे झोंक रहे थे पुलिस की आंखों में धूल..अरेस्ट

नशे के खिलाफ UDN पुलिस का अभियान जारी।।
डाक पार्सल की गाड़ी से बरामद हुई अवैध शराब।।
पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए गाड़ी में किया गया था पार्टीशन।।
पार्टीशन से बरामद हुई चंडीगढ़ मार्क की 40 पेटी अवैध शराब।।
चंडीगढ़ से ला पहाड़ो में जाकर करते थे शराब की सप्लाई।।
शराब तस्करी करने वाले 2 तस्कर हरियाणा निवासी नीरज और अंग्रेज सिंह गिरफ्तार।।
बरामद अवैध शराब की कीमत 4 लाख 60 हजार।।
कुंडा थाना क्षेत्र के शिवराजपट्टी में चैकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर।।




