उत्तरकाशी
पेपर लीक मामलें में सफेदपोश की भी भूमिका,STF ने अब ये जिला पंचायत किया अरेस्ट

उत्तरकाशी
UKSSSC पेपर लीक मामलें में बढ़ती जा रही आरोपियों की लिस्ट।।
पेपर लीक मामलें में अब जिला पंचायत सदस्य की अरेस्टिंग।।
लीक हुए पेपर को अभ्यर्थियों तक पहुंचाने में थी अहम भूमिका।।
उत्तरकाशी से त्यूणी आराकोट मार्ग पर नाकाबंदी कर हाकम सिंह रावत को किया अरेस्ट।।
जखोल से जिला पंचायत सदस्य था आरोपी हाकम सिंह रावत।।
यूपी के धामपुर भी परीक्षा के प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को करवाया था याद।।
UKSSSC पेपर लीक मामलें में STF अब तक कर चुकी 18 वीं गिरफ्तारी।।
STF के मुताबिक तनुज शर्मा के घर पर भी तकरीबन 2 दर्जन युवकों को याद करवाए गए थे प्रश्न उत्तर।।
हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई नाम आए सामने अरेस्टिंग के लिए टीमें रवाना।।




