उधमसिंहनगर
जसपुर विधायक आदेश चौहान के साथ कथित मारपीट का मामला।।
एक विकलांग सहित 3 पर विधायक ने खुद के गनर से मारपीट करने का लगाया था आरोप।।
स्थानीय पुलिस स्टेशन में मारपीट मामलें की दी थी शिकायत।।
जबकि दूसरे पक्ष ने गनर द्वारा मारपीट करने के लगाए गंभीर आरोप।।
पैसों के लेनदेन के मामलें में समझौते के लिए तीनों लोगों को बुलाया था आवास पर।।पीड़ित पक्ष
विवादों में घिरे गनर को तत्काल प्रभाव से SSP ने हटाया,जांच जारी।।।
तो वही दूसरे गनर को विधायक आदेश चौहान ने घर में आने से किया मना।।
पिछले 36 घंटो से विधायक की सुरक्षा में गया गनर घर के बाहर ही दे रहा पहरा।।
विधायक की सुरक्षा के लिए पहुँचा गनर दिन रात बरसात में गेट के बाहर खड़े हो निभा रहा फर्ज।।
पुलिस कर्मी के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार से उत्तराखंड पुलिस में विधायक के प्रति भारी रोष।।
आखिर क्यों पहले वाले गनर की चाहत में है विधायक सहाब।।
सुरक्षा की है जरूरत या कुछ और है वजह ?…
तो वही अब विधायक की कार्यशैली के विरोध में उतरा पंजाबी महासभा ।।
SSP उधमसिंहनगर से लगाई गुहार मामलें में निष्पक्ष कार्यवाही की मांग।।
More Stories
ऊधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
अब यहाँ पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली शातिर अपराधी अरेस्ट
ऊधमसिंहनगर और ANTF की नशे के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही में 2 नशा तस्कर अरेस्ट 82 लाख की स्मैक बरामद