उत्तराखंडऊधमसिंह नगर
शांतिपूर्ण कांवड़ यात्रा करवाने को लेकर आज UDN में हुई यूपी पुलिस के साथ गोष्ठी

कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर UDN पुलिस ने की बॉर्डर बैठक।।
यूपी पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ हुई गोष्ठी।।
कांवड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न करवाने को लेकर हुआ मंथन।।

कांवड़ियों के रूट संचालन को लेकर अधिकारियों से शेयर किया की गई जानकारी।।
साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों के भी साझा किए गए मोबाइल नंबर।।
व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लगातार जानकारी की जाएगी साझा।।
गोष्ठी में DIG कुमांऊ,SSP उधमसिंघनगर,DIG मुरादाबाद मंडल,DM रामपुर,SP बिजनौर,सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद।।




