देहरादून
मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों का हंगामा रोड पर लगाया,जाम पुलिस ने खदेड़ा

देहरादून
सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद फूटा परिजनों का गुस्सा।।
मृतक युवक नेपाल मूल का है निवासी अपने पीछे छोड़ गया दो बच्चे और पत्नी।।
बच्चों की परवरिस के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे परिजन।।
निजी अस्पताल के बाहर परिजनों ने किया जमकर हंगामा,रोड पर लगाया जाम।।

पीएम के लिए पहुंची पुलिस को भी नही करने दी पंचनामे की कार्यवाही।।

बस मालिक से मुआवजे के मांग को लेकर सड़क पर बैठे थे परिजन।।
मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर भी नही खोला सड़क जाम।।
रोड जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने किया बल प्रयोग,खुलवाया जाम।।
कैंट कोतवाली क्षेत्र में कल विकासनगर की बस की टक्कर से हुई थी नरेश की मौत।।




