देहरादून
अब देर रात यहाँ हुई ताबड़तोड़ फायरिंग दहसत में स्थानीय लोग

राजधानी में बेखौफ बसमश कर रहे सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग।।
देर रात बीच सड़क पर हुई दर्जनों फायर राउंड से इलाके में दहसत।।
सड़क पर कई गाड़ियों में गोली लगने से टूटे शिशे।।
पूर्व में हुए विवाद का बदला लेने के लिए शिमला बाईपास पर पहुंचे थे बदमाश।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पटेलनगर पुलिस।।
घटनास्थल से बरामद हुए कई खोखे, आरोपी फरार।।
फायर झोंकने वालों के खिलाफ ISBT पुलिस चौकी में दी गई शिकायत।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के शिमलाबाइपस रोड बंसल होम के पास की घटना।।




