देहरादून
अमीर बनने के लालच में आमिर खान पहुंचा सलाखों के पीछे

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज तो तस्कर भी नही पीछे।।
नशे के काले कारोबार में तेजी से जुड़ रही तस्करों की चैन।।
नशा तस्कर सप्लाई के लिए आए दिन कर रहे नए नए लोगों का इस्तेमाल।।
जल्दी पैसा कमाने के लिए युवा अपना रहे नशा तस्करी का रास्ता।।
नशे के खिलाफ अभियान में सहसपुर पुलिस ने पकड़े 2 नशा तस्कर।।
दोनों नशा तस्कर आमिर खान और समीर से 15 ग्राम स्मैक बरामद।।
नशा तस्कर सहसपुर में कॉलेज और युवाओं को करते थे सप्लाई।।
दोनों तस्करों के खिलाफ सहसपुर थाने में दर्ज किया NDPS का मुकदमा।।




