
रुड़की में पटाखे के गोदाम में लागी भीषण आग।।
गोदाम की आग में जलकर अब तक 4 लोगों की हुई मौत।।

सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों के साथ ही मौके पर पहुंचे DM और SSP अजय सिंह।।
गंभीर घायल लोगों को देहरादून के लिए किया गया रेफर।।
कड़ी मसक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने भीषण आग पर पाया काबू।।
हरिद्वार के रुड़की इमली रोड धर्मशाला के पीछे स्थित गोदाम की घटना।।




