April 26, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

होटल के कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी प्रेमिका का शव बरामद,पुलिस जांच में जुटी

प्रेमी प्रेमिका दोनों ने लगाया मौत को गले।।

पंखे से लटका मिला प्रेमी का शव तो बेड पर पड़ा मिला प्रेमिका का शव ।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ऋषिकेश पुलिस।।

होटल के कमरे में पड़े मिले प्रेमी हिमांशु और प्रेमिका वर्षा का शव।।

मौत के पीछे की वजह के बारे में पुलिस जुटा रही जानकारी।।

मृतक युवक हिमांशू बिजनौर जबकि मृतक युवती वर्षा ऋषिकेश की है निवासी ।।

मृतक युवक युवती के परिवार वालों से भी जुटाई जा रही जानकारी।।

होटल के कमरे से बरामद दोनों युवक युवती के शवों का करवाया जा रहा पंचनामा।।

मामलें की गंभीरता को देखते हुए SSP दलीप सिंह कुँवर रवाना।।