ऊधमसिंह नगर
अब यहाँ पुलिस कर्मियों को मिलेगी गर्मी से राहत,SSP के प्रयासों से लगवाए डीप फ्रीजर

इस जिले में पुलिस वेलफेयर में कर्मियों के लिए गर्मियों से राहत के लिए उठाया गया कदम।।
भरी गर्मी में शुद्ध और ठंडे पानी के लिए लगवाए गए डीप फ्रीजर।।

निजी कंपनी से सी.एस.आर स्कीम के तहत पुलिस कर्मियों के लिए उपलब्ध करवाई गई व्यवस्था।।

तमाम पुलिस थानों, ट्रैफिक ऑफिस और अलग अलग ड्यूटी में तैनात कर्मियों।।
विषम परिस्थितियों, चारधाम यात्रा की ड्यूटी में तैनात,ट्रैफिक पुलिस, सीपीयू,सिविल पुलिस को मिलेगी सुविधा।।
SSP उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी के प्रयासों से पुलिस कर्मियों मिलेगी राहत।।




