ऊधमसिंह नगर
चंद घंटो में पुलिस ने धरदबोचे शातिर चोर डंपर बरामद

चंद घण्टों में पुलिस ने धरदबोचे डंपर चोर।।
सिडकुल ढाल पंतनगर से चोरी हुआ था डंपर।।
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने खुर्पिया गेट के पास से बरामद किया डंपर।।
डंपर चोरी करने वाले दो चोर अमित सरकार और वीरेंद्र उर्फ पांडिया को किया अरेस्ट।।
पुलिस के मुताबिक दोनों ही चोर नशे के है आदि,पैसों के लालच में डंपर किया था चोरी।।
डंपर बेचने की फिराक में थे थे दोनों उससे पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
SP सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




