
मित्रता सेवा सुरक्षा के नारे को चरितार्थ करती दून पुलिस।।
कॉलेज के बाहर सीने दर्द से कहराते युवक को थानें की गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल।।
कॉलेज गेट के बाहर युवक एम्बुलेंस का कर रहा था इंतजार।।
बीच रास्ते में आती मिली एम्बुलेंस में पीड़ित छात्र को किया शिफ्ट।।
तत्काल छात्र को दिलाया गया प्राथमिक उपचार।।
भगदारी खाल इंटर कॉलेज के गेट पर दर्द से छात्र था पीडित।।
जबकि रायपुर थाना पुलिस सरकारी काम से पहुंची थी क्यारा ।।
सरकारी गाड़ी में बैठे महिला दारोगा हेमलता कुनियाल,हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप और महिला कांस्टेबल सोभा विवेचना के लिए गए थे क्यारा।।
पुलिस के द्वारा मानवता का परिचय देते हुए पीडित युवक की बचाई जान।।
स्थानीय लोगों द्वारा मित्र पुलिस की प्रशंसा।।




