
फार्म हाउस का चौकीदार ही निकला चोर।।
मौका देख मालिक का लॉकर तोड़ 3 लाख की नकदी चोरी कर हो गया था फरार।।
सूचना मिलते ही सक्रिय हुई सहसपुर थाना पुलिस ने शुरू की चोर की तलाश।।
दिल्ली भागने की फिराक में ISBT के पास से सहसपुर पुलिस ने किया अरेस्ट।।
पुलिस पूछताछ के मुताबिक चोरी के बाद ऋषिकेश घूमने चला गया था आरोपी अमरपाल।।
पुलिस ने आरोपी से 2 लाख 48 हजार रुपए की बरामदगी।।
बाकी अन्य पैसों घूमने फिरने पर कर दिए खर्च।।
SP देहात कमलेश उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पूरे मामलें का खुलासा।।




