
डाकपथर के जाखन गांव में हो रहा भूधसाव ।।
प्रशासन के साथ ही SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने संभाला मोर्चा।।
अपनी टीम के साथ जाखन गांव पहुंच पूरे इलाके का लिया जायजा।।
सभी परिवारों को नजदीकी स्कूल में सुरक्षित किया गया शिफ्ट।।
आपदा पीड़ित परिवारों की सुरक्षा के मद्देनजर जाखन गांव में तैनात की गई SDRF की टुकड़ी।।
पहाड़ी पर होने वाली हर हलचल पर प्रशासन द्वारा1 रखी जा रही नजर।।




