उत्तराखंडऊधमसिंह नगर
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर UDN पुलिस गंभीर,पहचान छिपाकर ब्लैकमेल यौन उत्पीड़न करने वाला आरोपी अरेस्ट

पहचान छिपाकर ब्लैकमेल और यौन उत्पीड़न करने वाला अरेस्ट।।
आहद खान नाम के युवक ने हिन्दू नाम बताकर छिपाई पहचान।।
आधार कार्ड में भी आहद खान से बना आहद ठाकुर।।
होटल में आसानी से एंट्री के लिए बनाई थी फर्जी पहचान।।
महिला को भी धोखे में रख बुलाया था होटल।।
रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी दे कर रहा था ब्लैकमेल।।
आरोपी आहद खान ने स्वीकार किया अपना अपराध।।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश।।
नही बक्शे जाएंगे महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ करने वाले आरोपी।।
आरोपी आहद खान के खिलाफ BNS की धाराओं में दर्ज मुकदमा।।




