देहरादून
चकराता रोड पर अचानक पेड़ गिरने से टला बड़ा हादसा,बाल बाल बचा स्कूटी सवार

चकराता रोड पर अचानक पेड़ गिरने से टला बड़ा हादसा।।
प्रत्याक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटी सवार ने समय रहते निकाली स्कूटी बाल बाल बचा।।
स्थानीय पुलिस ने करवाया रुट, शनि मंदिर से पहले कट से डाइवर्ट ट्रैफिक।।
शनि मंदिर से पीछे किसन नगर की ओर लगा लंबा जाम।।
मार्ग सुचारू करने की कवायत में जुटी पुलिस।।
बल्लूपुर चौराहे से घंटा घर की ओर जाने वाले चकराता रोड का न करें इस्तेमाल।।
कैंट कोतवाली के बिंदाल चौकी क्षेत्र का मामला।।




