उत्तराखंड
UKSSSC मामलें में अब तक 26 आरोपी अरेस्ट,साथ ही STF ने की ये अपील

उत्तराखंड
धामी सरकार ने दिया निष्पक्ष और निडरता का संदेश।।
सरकारी नौकरी पाने में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वालों पर लटक रही तलवार।।
उत्तराखंड STF ने जाँच के बाद इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस किए एकत्रित।।
मामलें में RIMS कंपनी के कर्मचारी द्वारा ही पेन ड्राइव में प्रशन पत्र चोरी कर बेचा गया था।।
वही अब मामलें में बाराबंकी निवासी प्रदीप पाल को भी किया गिरफ्तार।।
सचिवालय रक्षक परीक्षा में अनुचित साधनों से पास हुए छात्र चिंहित।।
STF ने की सभी छात्रों से अपील खुद आकर करवाए बयान दर्ज।।




