देहरादून
गौतस्करों के खिलाफ दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही 6 अरेस्ट

गौतस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता।।
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने 6 गौतस्करों को किया अरेस्ट।।
गौतस्करी में इस्तेमाल होने वाली सेंट्रो कार और मोटरसाइकल भी बरामद।।
पटेलनगर के हरबाजवाला और बसंतविहार इलाके के सुनसान इलाकों में करते थे गौ हत्या।।
हत्या करने के बाद गौमांस की करते थे सप्लाई।।
SP सिटी सरिता डोभाल के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ यूपी में भी दर्ज है कई मुकदमें।।
सभी आरोपियों के खिलाफ की जाएगी गैंगेस्टर की कार्यवाही.. SSP देहरादून




