हरिद्वार
लेखपाल पटवारी पेपर लीक प्रकरण में SIT को बड़ी सफलता

लेखपाल,पटवारी पेपर लीक मामलें हरिद्वार SIT को फिर बड़ी सफलता।।
मुख्य आरोपी संजीव दुबे का मामा सुरेश भी अरेस्ट।।
बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पढ़वाया गया था लीक पेपर।।
रिजॉर्ट में मौजूद अभियर्थियों की निगरानी के एवज में दिए गए थे 20 हजार रुपए।।
रिजॉर्ट में आए अभ्यर्थियों को चिन्हित कर आवश्यक साक्ष्य किए जा रहे एकत्रित।।
पेपर लीक प्रकरण में अब तक SIT कर चुकी है 13 आरोपियों की अरेस्टिंग।।
SIT लीड कर रहे SSP हरिद्वार अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




