देहरादून
सीएम धामी के सख्त निर्देशों के बाद भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

सीएम धामी की सख्ती के बाद भी नही बाज आ रहे खनन माफिया।।
पुलिस के सख्त पहरे के बावजूद खनन माफियाओं के हौसले बुलंद।।
आखिर किसकी सय पर प्रतिबंध लगने के बावजूद अवैध खनन सामग्री लाने का मिल रहा हौसला।।
कुल्हाल पुलिस चेकपोस्ट पर दून पुलिस ने बढ़ाया पहरा।।
हिमाचल की तरफ से आ रहे 4 डंपरों में डस्ट के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी धुली बजरी।।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े ऐसे ही ओवरलोड 4 डंपर।।
पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए धुली बजरी के ऊपर डाली गई थी डस्ट।।
सीएम धामी के निर्देशों पर SSP दलीप सिंह कुँवर ने जिले भर में अवैध खनन के माफियाओं पर कसा था शिकंजा।।




