
नशा तस्करों के लिए काल साबित हो रही उत्तराखंड पुलिस, ANTF ने बरामद की 86 लाख की हीरोईन।।
देहरादून और चंपावत में ANTF का डबल धमाका,2 नशा तस्कर अरेस्ट 278 ग्राम हीरोइन और 1 किलो 208 ग्राम चरस बरामद।।
देहरादून के जोग्गीवाला में ANTF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त।।
नशा तस्कर आसिफ कुरैशी बरेली से हीरोइन लाकर दून में करता था सप्लाई।।
कनेक्शन STF खंगाल रही नशा तस्कर की पूरी कुंडली।।
वही चंपावत में भी पकड़ा गया ड्रग डीलर दीपक कुमार।।
1 किलो 208 ग्राम अवैध चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार।।

लंबे समय से जारी है STF की नशा तस्करों की धरपकड़।।
SSP STF नवनीत भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।।




