दून पुलिस ने 50 लाख से ज्यादा के मोबाईल फोन किए बरामद,पाने वालों के खिले चेहरे

दून पुलिस ने नए साल पर मोबाईल फोन की बड़ी रिकवरी।।
खोए – चोरी हुए 50 लाख से ज्यादा के 252 मोबाइल फोन बरामद।।
उत्तराखंड सहित दिल्ली,हरियाणा,यूपी,बिहार,दिल्ली के रहने वालों के फोन भी बरामद।।
DIG देहरादून दलीप सिंह कुँवर ने अपने हाँथो से लौटाए मोबाइल स्वामियों को फोन।।
अपना फोन पाकर लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान ।।
SP देहात कमलेश उपाध्याय की SOG टीम और जिले की साइबर क्राइम सेल द्वारा की संयुक्त रिकवरी।।
थाना कोतवाली में मोबाइल फोन खोने की सभी सूचनाओं को किया जाता है एकत्रित।।
तत्पश्चात गुम हुए मोबाइल फोन की खोजबीन में जुट जाती है पुलिस टीम।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने लाखों के मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम को दस हजार का ईनाम।।
वही पटेलनगर पुलिस और दून SOG ने पकड़ा 25 हजार का ईनामी।।
चोरी के मामलें में लंबे समय से फरार चल रहे ईनामी को किया अरेस्ट।।
ईनामी शहबाज को यूपी के जिला बिजनौर से किया अरेस्ट।।
SP सिटी सरिता डोभाल के मार्गदर्शन में टीम कर रही थी काम।।
आरोपी से चांदी की चैन भी हुई बरामद।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने इस टीम को भी दिया ढाई हजार का ईनामी।।




