देहरादून
2 साल से फरार दस हजार का ईनामी अरेस्ट,यूपी में भी दर्ज है कई मुकदमे

दून पुलिस ने आज फिर धरा दस हजार का ईनामी।।
ईनामी इसरान पिछले दो सालों से चल रहा था फरार।।
2021 में सहसपुर इलाके से की थी मोटरसाइकल चोरी।।
चोरी की घटना के बाद से ही लगातार चल रहा था फरार।।
आरोपी इसरान के खिलाफ यूपी में भी दर्ज है कई मुकदमें।।
सहसपुर पुलिस ने 2 साल बाद हरबर्टपुर इलाके से किया अरेस्ट।।
सीओ विकासनगर संदीप नेगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।।




