उत्तराखंडदेहरादून

बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा किसानों के लिए मुसीबत का सबब

जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि निर्माणाधीन बल्लूपुर-पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य पड़ने वाले ग्रामों यथा प्रतीतपुर, बांसोंवाला, मेदनीपुर-बद्रीपुर, धर्मावाला, सभावाला, माजरी आदि तमाम ग्रामों के किसानों के लिए के लिए ये राष्ट्रीय राजमार्ग एप्रोच रोड/ सर्विस लेन प्रस्तावित न होने की वजह से जी का जंजाल बन रहा है ! खासतौर पर जहां अंडरपास (एमएनबी) बनाए जा रहे हैं ,वहां जमीन सतह से काफी ऊंची होने के कारण किसानों को खेतों तक जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा | नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा खेतों की सतह से काफी ऊपर सड़क (एक प्रकार से एलिवेटेड रोड, जहां अंडरपास प्रस्तावित हैं) निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन संभवतः निर्माण से पूर्व डीपीआर में अप्रोच रोड/ सर्विस लेन का प्रावधान नहीं किया गया, जिसकी वजह से किसानों को अपने खेतों में कृषि यंत्र यथा ट्रैक्टर- ट्रॉली/ घोडा- बुग्गी /हार्वेस्टर मशीन इत्यादि लाने- ले जाने व अन्य आवागमन के संसाधनों से वंचित कर दिया है, जबकि प्राधिकरण को राजमार्ग के समानांतर सर्विस लेन/ एप्रोच रोड का प्रावधान करना चाहिए था । प्राधिकरण द्वारा एक तरह से किसानों का रास्ता ही बंद कर दिया गया नेगी ने कहा कि आखिर किसान अपने खेत में कैसे जा पाएगा व कैसे खेती करेगा ! किसानों के साथ यह बहुत बड़ा अन्याय है | मोर्चा किसी भी सूरत में किसानों का शोषण नहीं होने देगा | मोर्चा किसानों की समस्या को लेकर शीघ्र ही उत्तराखंड सरकार व राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराकर समाधान करवाएगा, राजमार्ग प्राधिकरण को चाहिए कि शीघ्र ही किसानों के संशय को दूर करे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button