
मसूरी रोड पर स्थित वीरगिरवाली भूमि के पेड़ कटान का मामला फिर सुर्खियों में।।
पूर्व DGP बीएस सिद्धू पर शासन के आदेशों पर 10 साल बाद किया गया मुकदमा।।
तो पूर्व DGP ने भी सामने आकर रखी अपनी बात,कहा दस सालों तक नही मिले मेरे खिलाफ कोई सबूत।।
अब शासन को गुमराह कर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया जबकि ये मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है।।
बीएस सिद्धू पर अवैध तरीके से कई हरे भरे पेड़ो के कटान का आरोप है।।
जिसमें पूर्व DGP सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।।
जिसपर पूर्व DGP बीएस सिद्धू ने शासन को पत्र लिख पूरी स्थिति से अवगत कराया है।।
राजपुर थाने में मसूरी प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ है मुकदमा।
बुधवार को रिटायर्ड दारोगा निर्विकार और समाजसेवी रविंदर जुगरान द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए थे गंभीर आरोप।।




