क्राइम
अनिल की मौत से बेखबर शिवा डकरा में कर रहा था मजदूरी,कैंट पुलिस ने देर रात किया हत्यारोपी शिवा को अरेस्ट

देहरादून।।
कैंट पुलिस ने देर रात धरदबोचा हत्यारोपी शिवा।।
16 जुलाई को अनिल की हत्या कर शिवा हो गया था मौके बसे फरार।।
कैंट पुलिस ने डकरा इलाके से हत्यारोपी को किया अरेस्ट।।
हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी पुलिस ने किया बरामद।।
आरोपी के मुताबिक शराब पीने के बाद अनिल ने की थी गाली गलौज।।
गाली गलौज के चलते ही शिवा ने घायल करने के इरादे से किया था हमला।।
अनिल की मौत से बेखबर था शिवा डकरा में कर रहा था मजदूरी।।
कुछ ही देर में SP सिटी पूरे मामलें पर प्रेसकांफ्रेन्स कर देंगी जानकारी।।




