देहरादून
स्कूटी सवार छात्रा पर झोंका फायर बाल बाल बची,जांच में जुटी पुलिस

स्कूली छात्रा पर फायर झोंकने की खबर से पुलिस में हड़कंप।।
स्कूटी पर जा रही छात्रा पर पैदल जा रहे युवकों ने किया फायर।।
फायर झोंकने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पटेलनगर पुलिस।।
पैदल जा रहे जा दो युवकों ने रोक कर अचानक किया फायर बाल बाल बची छात्रा।।
घटनास्थल के आसपास लगे CCTV खंगाल रही पटेलनगर पुलिस।।
आसपास के लोगों से भी पुलिस घटना के बारे में जुटा रही जानकारी।।
सवाल आखिर नाबालिग छात्रा से किसीकी क्यों और क्या हो सकती है दुश्मनी।।
या किसी दूसरे मकसद के लिए
छात्रा पर किया गया हमला।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक एन्क्लेव की घटना।।




