देहरादून
पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात,अगर सही समय पर नही पहुंचती पुलिस तो हो सकती थी अनहोनी

देहरादून।।
दून पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात।।
डकैती की घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठे बदमाशों को धरा।।
मौके से 2 बदमाश अरेस्ट अंधेरे का फायदा उठा तीन बदमाश फरार होने में कामयाब।।
गिरफ्तार बदमाशों से 1 देशी कट्टा 1 कारतूस,खुखरी और अन्य औजार बरामद।।
दिल्ली से जिला बदर ऋषि उर्फ रिंकू सहित 2 बदमाश अरेस्ट।।
पुलिस पूछताछ में अन्य तीन फरार बदमाशों के बारे में जुटाई जा रही जानकारी।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के नयागांव चौकी इलाके का है मामला।।




