हरिद्वार
ATM लूटने आए बदमाशों पर भारी पड़ी हरिद्वार पुलिस,5 बदमाश अरेस्ट

A.T.M. लूटने आए बदमाशों पर भारी पड़ी हरिद्वार पुलिस की सतर्कता।।
गस्त पर घूम रही चेतक जवानों की सतर्कता के चलते बदमाशों के अरमानों पर फिरा पानी।।
सूचना मिलते ही थाने से मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर हथियारबंद 5 बदमाशों को दबोचा।।
बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे 2 जिंदा कारतूस A.T.M.तोड़ने के लिए लाए हथौड़ा बरामद।।
A.T.M. में मौजूद था तेरह लाख से ज्यादा का कैश,टूटे मिले 02 CCTV कैमरे।।
एसएसपी अजय सिंह ने चेतक कर्मियों के उत्सावर्धन के में 5000/- के नगद इनाम की घोषणा।।
कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर इलाके की है घटना।।




