ऊधमसिंह नगर
दरिंदे के चंगुल से नाबालिक बच्ची को सुरक्षित बचा लाई UDN पुलिस,परिवार और स्थानीय लोगों ने जताया आभार

उधमसिंहनगर
नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी अरेस्ट।।
पड़ोस में रह रही बच्ची को बहला कर ले गया था आरोपी साथ।।
UDN पुलिस ने बच्ची की बरामदगी के लिए खंगाले सैकडों CCTV।।
बरेली,पीलीभीत और मुरादाबाद में लगातार पुलिस देती रही दबिश।।
अधेड़ उम्र के आरोपी केशव को पुलिस ने मुरादाबाद से किया अरेस्ट।।
नाबालिग बच्ची को पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद।।
बच्ची को सुरक्षित बरामद करने पर परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस का जताया आभार।।
29 जून को कोतवाली सितारगंज में परिजनों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी।।




