हरिद्वार
कांवड़ियों ने हरिद्वार में किया प्रवेश तो 14 दिन के लिए होना पड़ेगा क्वारंटीन,होगी कानूनी कार्यवाही

हरिद्वार।।
कोविड महामारी के चलते कांवड मेला 2021 पर प्रतिबंध।।
कांवड मेला के दौरान हरिद्वार में प्रवेश की सभी सीमाएं रहेंगी सील।।
रोक के बावजूद हरिद्वार में कांवड़ियों ने किया प्रवेश तो होना पड़ेगा क्वारंटीन।।
कांवड़ियों के वाहनों को भी हरिद्वार पुलिस करेगी जब्त।।
जानबूझ कर नियमों को तोड़ने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही।।
इसीलिए सरकार की तरफ से जारी आदेशों का करें पालन।।
महामारी से खुद और दूसरों को भी रखें सुरक्षित।।SSP




