
मंदिर में पूजा करने गई नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़।।
मंदिर के पुजारी ने ही बच्ची के साथ कि छेड़छाड़।।
पूजा अर्चना करते वख्त बच्ची के गाल पर जबरन काटा।।
पीड़ित नाबालिक की शिकायत पर शहर कोतवाली में पंडित के खिलाफ मुकदमा।।
354 और पोक्सो की धाराओं में आरोपी पंडित के खिलाफ मुकदमा।।
उत्तरकाशी के मोरी का रहने वाला है 28 वर्षीय आरोपी पुजारी नरेंद्र प्रसाद।।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी पंडित को किया अरेस्ट।।




