उत्तराखंड
सिडकुल प्रकरण में गठित SIT के साथ DIG की समीक्षा बैठक

देहरादून
DIG के एस नगन्याल ने सिडकुल मामले में जांच कर रही SIT के साथ कि समीक्षा बैठक।।
ऊधमसिंहनगर की 25 और देहरादून की 5 जांच पत्रावलियां अभी भी लंबित।।
DIG ने लंबित पत्रावलियों को तीन दिवस में निस्तारित करने के दिए निर्देश।।
निर्धारित समय में पत्रावलियों का नही हुआ निस्तारण तो जांचकर्ता पर होगी कार्यवाही।।
SIT में ऊधमसिंहनगर से 3 इंस्पेक्टर एक दारोगा तो देहरादून के 2 दारोगा है शामिल।।
DIG गढ़वाल ने तय समय में प्रकरण से जुड़े दस्तावेजों की जल्द जांच के दिए निर्देश।।




