ऊधमसिंह नगर
NFL से सरकारी गेंहू बेच 95 लाख का गबन करने वाला आरोपी राइस मिलर अरेस्ट

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड से लाखों की धोखाधड़ी करने वाला राइस मिलर अरेस्ट।।
आरोपी द्वारा 95 लाख से ज्यादा कीमत के सरकारी गेंहू बेच किया था गबन।।
किच्छा क्षेत्र के मैसर्स तराई फार्म सीड्स एंड कंपनी का प्रबंधक हरेंद्र मलिक अरेस्ट।।
पुलिस जांच में हरिंदर मलिक द्वारा NFL की रकम और गेंहू गबन करने के साक्ष्य आए सामने।।
जाँचाधिकारी द्वारा 406 के जगह बढ़ाई गई 409 की धारा के बाद आरोपी हरेंद्र को किया अरेस्ट।।
आरोपी हरेंद्र मलिक को अरेस्ट कर न्यायालय के समक्ष किया गया पेश।।
SSP उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामलें का खुलासा।।



