देहरादून
देखिए परेड ग्राउंड में दून SSP ने क्यों लगाई युवाओं की चौपाल,पढ़ाया उज्जवल भविष्य का पाठ

देहरादून
देहरादून एसएसपी ने परेड ग्राउंड में लगाई युवाओं की चौपाल।।
अग्निपथ का विरोध कर रहे युवाओं को एसएसपी जनमेजय ने खंडूड़ी ने पढ़ाया पाठ।।
आन्दोल की राह पर जा रहे युवाओं को संबोधित कर किया उनका मार्गदर्शन।।
कहा किसी के उकसाने और बहकावे में आकर न उठाएं कोई गलत कदम।।
किसी भी तरह की अफवाहों पर न करें यकीन मदद के लिए पुलिस प्रशासन युवाओं के साथ।।
एसएसपी के संबोधन के बाद युवाओं ने भी विरोध प्रदर्शन न करने का दिलाया विश्वास।।



