हरिद्वार
हरिद्वार एसएसपी का अपराधियों को अल्टीमेटम जल्द आएगा इसी तरह सबका नंबर

एसएसपी हरिद्वार के बनाए चक्रव्यूह में फंस रहे शातिर अपराधी।।
6 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी हरिद्वार पुलिस ने की बरामद।।
भागवत कथा के महिलाओं के गले से सोने की चेन की थी चोरी।।
4 लाख कीमती दोनों चेन व घटना में इस्तेमाल कार भी पुलिस ने की बरामद 01 अरेस्ट।।
अक्टूबर 2022 घर में घुस ज्वेलरी चोरी कर(रानीपुर),8 सोने की चेन,लॉकेट कीमत सवा दो लाख की ज्वेलरी शत-प्रतिशत बरामद, 01 अरेस्ट
शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सेंधमारी के प्रयास में चोरों की टोली भी पुलिस गिरफ्त में।।
4 ब्लेड कटर आदि बरामद,चार शातिर आरोपियों को पुलिस ने दबोचे।।
लुटेरों के बाद अब चोरों का जेल जाने का आ गया समय… SSP हरिद्वार




