हरिद्वार
यहाँ 2 साल की मासूम बच्ची का पड़ा मिला शव,इलाके में सनसनी

गन्ने के खेतों में पड़ा मिला 2 साल की बच्ची का शव।।
धारदार हथियार से बच्ची के गले पर किया गया हमला।।
बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस।।
बच्ची की हत्या के पीछे क्या हो सकती है वजह पुलिस जुटा रही जानकारी।।
मृतक बच्ची का शव कब्जे में ले कि जा रही अग्रिम कार्यवाही।।
बच्ची की पहचान के लिए सभी थाना चौकियों से किया जा रहा संपर्क।।
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के खाला की है घटना।।




