देहरादून
SSP ने सर्विलांस के साथ ही मैनुअल पुलिसिंग पर दिया जोर,अब संसाधनों की कमी

देहरादून
नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर चलेगा अभियान।।
युवा पीढ़ी के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले तस्करों पर कसी जाएगी नकेल।।
अब स्कूल कॉलेजों के पास दून पुलिस की रहेगी पैनी नजर।।
आम जनता से भी SSP दिलीप सिंह कुँवर ने की हेल्पिंग हैंड बनने की अपील।।
अगर आपके आसपास भी चल रहा हो नशे का कारोबार तो सूचना देने पर गोपनीय रखा जाएगा नाम।।SSP
देश के भविष्य(युवाओं) को बचाने के लिए पुलिस करेगी हर संभव प्रयास।।
साथ ही ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए भी दिए गए विशेष निर्देश।।
सिटी और देहात SOG के साथ एसएसपी दिलीप सिंह कुँवर ने की गोष्ठी।।
मुखबिर तंत्र मजबूत करने के दिए निर्देश, सर्विलांस के साथ ही मैन्युअल पुलिसिंग भी जरूरी।।
अब संसाधनों की कमी के चलते अपराधों के खुलासे में नही आने दी जाएगी बाधा।।
गोष्ठी में SP सिटी सरिता डोभाल,SP देहात कमलेश उपाध्याय और SOG रही मौजूद।।




