उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल
SSP,DM ने लक्ष्मणझूला का किया स्थलीय निरीक्षण अधीनस्थ अधिकारियों को दिए निर्देश

G20 की सुरक्षा के मद्देनजर DM, SSP ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।।
लक्ष्मणझूला में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अन्य व्यवस्थाएं।।
कंट्रोल रूम और क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों के व्यवस्थित मेंटेन रखने के निर्देश।।
कानून व्यवस्था के मद्देनजर होटल ढाबों में चैकिंग अभियान चला सत्यापन के निर्देश।।
वही डीएम ने भी G20 से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।।
लक्ष्मणझूला स्थित परमार्थ निकेतन मार्ग पर सौन्द्रीयकरण का जायजा लेते हुए उचित व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश।।




