उत्तराखंड
वन तस्करों के खिलाफ STF की कार्यवाही,लेपर्ड की खाल के साथ तस्कर अरेस्ट

उत्तराखंड
वन तस्करों के खिलाफ STF की कार्यवाही।।
वन तस्कर से लेपर्ड की खाल हुई बरामद।।
सुरई रेंज में 6 महीने पहले फंदा लगा कर किया था गुलदार का शिकार।।
गुलदार को मार तस्करी के लिए निकाली गई थी खाल।।
एसटीएफ को मिली सूचना के बाद वन तस्करों को किया जा रहा था ट्रैक।।
बरामद गुलदार की खाल 6 फीट लंबी और 4 फीट चौडी।।
उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा पिछले एक साल में 8 लेपर्ड स्किन और दर्जनों वन तस्करों को भेज चुकी है जेल।।




