
आयोजित UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र की फोटो वायरल होने का मामला सामने आया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परीक्षा शुरू होने से पहले किसी भी जिले से पेपर लीक की सूचना नहीं आई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद 11:35 बजे आउट हुए कुछ प्रश्नों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए।
एसएसपी के मुताबिक अब तक कि जांच में सामने आया कि टिहरी के अमरोड़ा डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को ये फोटो खालिद मलिक नामक व्यक्ति द्वारा भेजे गए थे, जिसने अपनी बहन के नाम से उनसे उत्तर मांगे थे। सुमन ने जवाब दिए और उसके स्क्रीनशॉट सुरक्षित कर लिए। बाद में बॉबी पंवार ने सुमन से स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें वायरल कर दिया इतना ही नही महिला को पुलिस को सूचना न देने की बात भी कही गई।
पुलिस जांच में पाया गया कि यह संगठित गिरोह का मामला नहीं है, बल्कि किसी एक परीक्षा केंद्र से कुछ प्रश्नों की फोटो भेजी गई थी। थाना रायपुर में उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें भेजी गई हैं।
शुरुआती जांच में पेपर लीक गैंग की संलिप्तता सामने नहीं आई है।




