देहरादून
हाँथी की दस्तक से दहसत में ग्रामीण,हाँथी को देख आते जाते लोगो की लगी भीड़

जंगल से निकल रिहायसी इलाके में हाँथी की दस्तक।।
हाँथी की दस्तक से ग्रामीणों में दहसत का माहौल।।
हिमाचल पोंटा की तरफ से कुल्हाल गांव की ओर आने की संभावना।।
पानी की तलाश में नदी पार कर गांव के आसपास घूमता नजर आया हाँथी।।
स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना।।
देहरादून के कुल्हाल इलाके में दिन के समय घूमता नजर आया हाँथी।।
राह चलते लोगों ने नहर किनारे घूमते हाँथी का बनाया वीडियो।।




