देहरादून
पंजाब पहुंची नाबालिग को पुलिस ने परिजनों के किया सुपुर्द

देहरादून
नाबालिग बच्ची को पुलिस ने किया बरामद।।
पुलिस के कहने पर पंजाब से रिश्तेदार ही लेकर पहुंचे दून।।
पुलिस ने बच्ची को परिजनों के किया सुपुर्द।।
परिजनों ने जान पहचान वालों पर लगाया था बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप।।
पुलिस के मुताबिक बच्ची ने कहा मैं अपनी मर्जी से गई थी साथ।।
28 दिसंबर को बिना बताए घर से चली गई थी लडकी।।
परिजनों की तरफ से बीते रोज करनपुर चौकी में दी गई थी शिकायत।।
डालनवाला कोतवाली क्षेत्र का था मामला।।




