ऊधमसिंह नगर
जल्द दूर होगी आम जनों की समस्या,SSP ऊधमसिंघनगर ने NH के अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उधम सिंह नगर
आम जनता की सुविधाओं के मद्देनजर NH के अधिकारियों के साथ बैठक।।
वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश।।
एनएच के अधिकारियों ने जल्द डामरीकरण करवाने का दिया आश्वाशन।।
इंद्रा चौक से न्यायालय रुद्रपुर तक का डामरीकरण 28 मार्च तक पूरा करने की कही बात।।
तो दूसरी लेन 10अप्रैल तक कर दिया जाएगा पूर्ण।।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टी सी द्वारा आम जनों की सुविधा के मद्देनजर दिए निर्देश।।




