नाबालिग के साथ दुष्कर्म और नृशंस हत्या का 12 घंटे में UDN पुलिस ने किया खुलासा

नाबालिग के साथ दुष्कर्म और नृशंस हत्या का 12 घंटे में UDN पुलिस ने किया खुलासा।।
पशुओं के लिए घर से गन्ने के खेत मे चारा लेने गई नाबालिग की दुष्कर्म के बाद की हत्या।।
डॉग स्क्वाड से पुलिस को मिला बड़ा सुराग, सीधे लेकर पहुंचा आरोपी के घर।।
कपड़ों को सूंघकर डॉग टाइगर ने की आरोपी की पहचान।।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने बदले कई बार अपने बयान।।
पहचान के डर से धारदार ब्लेट से नाबालिग बच्ची के शरीर पर किए आरोपी ने कई वार।।
आरोपी ने कबूल किया अपराध बताया किस तरफ पार की हैवानियत की सारी हदें।।
हत्या के बाद घर और गांव में गन्ने के खेत से बच्चे के रोने की आवाज आने की सुनाई कहानी।।
पुलिस ने आरोपी राजीव से घटना के वख्त खून से सने कपड़े और ब्लेड भी किया बरामद।।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत ने बनाई थी दस टीमें।।
ग्रामीणों ने आरोपी युवक को कठोर से कठोर सजा की मांग।।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी पूरी जानकारी।।




