
हरिद्वार कनखल में मोटरसाइकल सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े की फायरिंग।।
CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात,मोटरसाइकिल पर सवार नजर आ रहे तीन युवक।।
दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी।।
कनखल में अलग अलग दो जगह बदमाशों ने किए फायर।।
CCTV की मदद से पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश।।
पुलिस ने इलाके बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था।।
हरिद्वार एसएसपी के मुताबिक बदमाशों की पहचान कर तलाश में दबिश दे रही पुलिस।।




