देहरादून
दीक्षांत समारोह में पहुंचे DGP अशोक कुमार ने PM मोदी के विजन का किया जिक्र

देहरादून
उत्तराखंड पुलिस को मिले 8 महिला सहित 23 नए दारोगा ।।
संचार प्रशिक्षण केंद्र में दिया गया साइबर से लेकर हर तकनीक का प्रशिक्षण।।
दीक्षांत समारोह में डीजीपी अशोक कुमार मुख्य अतिथि ने लिया परेड का मान प्रणाम।।
प्रशिक्षु दारोगाओं को बताई चुनौतियां साथ ही अनुभव किए शेयर।।
सभी को दी बधाई और प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार स्मार्ट आधुनिक तकनीक में आगे रहने की कही बात।।
एक संगीन अपराध की तह तक जाने के लिए खंगालने पड़ते है हजारों CCTV, अपरधियों से एक कदम आगे रहने की भी कही बात।।




