देहरादून
राजधानी में आज फिर स्पा सेंटरों पर AHTU की छापेमारी 5 के मालिकों के खिलाफ कार्यवाही

देहरादून
राजधानी के स्पा सेंटरों पर आज फिर AHTU की छापेमारी।।
राजपुर रोड पर स्थित 15 स्पा सेंटरों पर की गई आकस्मिक चेकिंग।।
चेकिंग के दौरान 5 स्पा एव मसाज सेंटरों के खिलाफ पुलिस एक्ट में किए गए चालान।।
बाकी सभी स्पा सेन्टर और मसाज पार्लर को दिए गए उचित निर्देश।।
बीते दिनों भी शहर के कई स्पा सेंटरों पर की गई थी छापेमारी की कार्यवाही।।
SI हेमंत खंडूरी के नेतृत्व में AHTU की टीम की कार्यवाही जारी।।




