देहरादून
अवैध खनन के खिलाफ एक्शन में दून SSP,मिली शिकायत तो कार्यवाही को तैयार रहे थानेदार

देहरादून
अवैध खनन के खिलाफ एक्शन में देहरादून SSP दलीप सिंह कुँवर।।
प्रतिबंध के बाद भी चल रहे अवैध खनन पर पूरी तरह लगाम लगाने की दी हिदायत।।
खनन माफियाओं से अगर किसी भी पुलिस कर्मी की मिलीभगत आई सामने तो होगी सख्त कार्यवाही।।
किसी भी थाना क्षेत्र में मिली अवैध खनन की सूचना तो कार्यवाही के लिए रहे तैयार।।
SSP दलीप सिंह कुँवर शिकायत मिलने पर खुद भी करेंगे करेंगे निरीक्षण।।
अगर शिकायत सही पाई गई तो संबंधित थानेदार चौकी प्रभारियों पर होगी कार्यवाही।।
रात के अंधेरे में खनन न होने देने के लिए सभी थानेदार और चौकी प्रभारियों को निर्देश…SSP देहरादून



