देहरादून
नशा तस्करों के निशाने पर एजुकेशन हब,हॉस्टलों तक हो रही नशे के सप्लाई…प्रेमनगर पुलिस ने किया अरेस्ट

देहरादून।।
नशा तस्करों के निशाने पर एजुकेशन हब।।
हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को नशा तस्कर बना रहे निशाना।।
प्रेमनगर पुलिस ने स्मैक और चरस की सप्लाई करने वाले तस्कर को किया अरेस्ट।।
तस्कर अमनदीप संधू से 57.20 चरस और 2.25 ग्राम स्मैक बरामद।।
चेकिंग के दौरान बिधौली चौकी प्रभारी ने किया अरेस्ट।।
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा होस्टल में रहने वाले कॉलेज छात्रों को करता था सप्लाई।।
आरोपी अमनदीप संधू प्रेमनगर के विंग नंबर 3 का है रहने वाला।।
मोटे मुनाफे के लिए पिछले लंबे समय से कर रहा था नशा तस्करी का काम।।
दुकान की आड़ में करता था मादक पदार्थो की सप्लाई।।




